गर्मी ने मचाई तबाही, शमशान व पोस्टमार्टम हाउस में लगा ताता
 

चंदौली संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है और एन वक्त पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया। जिससे मौत का सिलसिला जारी हो गया।
 

संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान

गर्मी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 48 डिग्री तक पहुंच

गर्मी से मौत का सिलसिला जारी

चंदौली संसदीय क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है और एन वक्त पर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया। जिससे मौत का सिलसिला जारी हो गया। जहां गुरुवार को चुनाव ड्यूटी में आए वाहन चालक की मौत हुई वहीं झांसी से ड्यूटी करने के लिए आए होमगार्ड नरेंद्र कुमार तथा चंदौली के शहाबगंज के निवासी होमगार्ड बलवंत शर्मा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई ।

 यही नहीं बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव की निवासीनी सास बहू कुंता देवी तथा अंजू सिंह की भी इस भीषण गर्मी की चपेट में आ गई, जिनकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। गर्मी ने इस कदर तांडव मचाया की डेढ़ दर्जन से अधिक कल रात से अभी तक पोस्टमार्टम हाउस में शव पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुची है।

इसके साथ ही बलुआ के गंगा घाट व अंत्येष्टि स्थल पर शुक्रवार को सुबह लगभग 3 घंटे के अंदर 26 शवो की अंत्येष्टि की गई और लोग लाइन में लगे थे । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी का प्रकोप किस कदर हो रहा है। इसमें अधिकतर मरने वाले 50 वर्ष के ऊपर के हैं, जिनके ऊपर गर्मी का प्रकोप ज्यादा दिखाई दे रहा है।


हालांकि हिट वेव को देखते हुए लगातार एहतियात बरतने का निर्देश भी दिया जा रहा है। उसके बावजूद लोग उसका शिकार हो रहे हैं । हालांकि जिला प्रशासन जब तक शवो का पोस्टमार्टम नहीं हो जाता है तब तक उसको हिट वेव या गर्मी से मौत की पुष्टि नहीं करेगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला मुख्यालय के मंडी समिति से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है, उस दौरान भी कई लोग अचेत हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनका भी उपचार चल रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय चंदौली सत्य प्रकाश ने बताया कि इस समय अस्पताल में गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है जिसमें सबका समुचित उपचार हो रहा है और लोग ठीक भी हो रहे हैं।
 इसी दौरान दो होमगार्ड भी बीमारी की अवस्था में आए थे जिसमें दोनों लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। एक होमगार्ड नरेंद्र कुमार झांसी जिले से चुनाव ड्यूटी के लिए आए थे जबकि दूसरा होमगार्ड मृतक चंदौली जनपद का ही निवासी था। अब सभी शवो का पोस्टमार्टम होने के बाद ही  प्रमाणित हो पाएगा की गर्मी के कारण मौत हुई है या कुछ और कारण था? रिपोर्ट के आधार पर ही पुष्ठि हो पाएगी।