घनी आबादी से हटाकर होलिका स्थल बदला, नए जगह पर जलेगी होलिका
सेवड़ी हुदहुदीपुर में नए जगह पर जलेगी होलिका
पूजन अर्चन के साथ होलिका स्थापित
ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह से सहयोग से सुलझा मामला
मामले में बताया जा रहा था कि सेवड़ी हुदहुदीपुर में वर्षों से होलिका घनी आबादी में लगाया जाता था । इस प्रकार हमेशा बम पटाखे फोड़ने से खतरा बना रहता था । इसे देखते हुए प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्णय लिया था । ग्रामीणो की मदद से होलिका को घनी आबादी से दूर दोनो होलिका को गांव समाज की भूमि पर पुजारी गोपाल दास महाराज व अनिल बाबा के द्वारा बिधि विधान से भूमिपूजन कर होलिका को स्थापित किया ।
इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि होली प्रेम सदभाव का त्यौहार है । इसमे किसी प्रकार की हानि न हो इसके लिए जगह परिवर्तन किया । हमारे गांव में विशेष ढंग से होली एक दूसरे के साथ मनाया जाता है । होलिका दहन की रात में होली गीत गांव में घूमकर गाया जाता है । सेवड़ी में होलिका वर्षों से विवाद में फंसा हुआ था । गांव के आपसी विवाद के कारण कई लोगो पर मुकदमा हो गया था । जिसे देखते हुए मुकदमे को खत्म कर नये जगह पर होलिका स्थापित किया जा रहा है । परमं पूज्य अघोरेश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी निर्देश पर हुआ है ।
इस दौरान प्रबन्धक दीपक सिंह"गुड्डू",भगवान सिंह,जसवंत सिंह,कृष्णकांत सिंह,गोबिंद मिश्रा,अंजनी पाण्डेय,बाबूराम राय, मुनिलाल राय,बिनोद यादव,नरसिंह सिंह ,राजन सिंह,राकेश सिंह,अंकित,शिवम,शिखी आदि उपस्थित थे ।