खनन अधिकारी या उपजिलाधिकारी : आखिर किसकी कृपा से चल रहे हैं अवैध ईंट भट्टे

चंदौली जिले में फर्जी दर्जनों की संख्या में चल रहे ईंट भट्ठों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है
 

बिना NOC के फर्जी ईंट भट्ठों का संचालन जारी

मनमाने तरीके से की जा रही है अवैध खुदाई

शिकायत के बाद भी मौन है तहसील प्रशासन

खनन अधिकारी बता रहे उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी

एसडीएम साहब बोले- यह खनन विभाग का मामला

चंदौली जिले में फर्जी दर्जनों की संख्या में चल रहे ईंट भट्ठों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचना दिए जाने के बाद भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है, जिससे प्रशासन पर भी उंगली उठने लगी हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में लगभग 155 ईंट भट्ठे  संचालित है, जिनमें से लगभग 90  ईंट भट्ठों का प्रदूषण का प्रमाण पत्र नहीं है और वे सभी वर्षों से फर्जी तरीके से ईंट उद्योग का कार्य कर रहे हैं। विभागीय व स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से यह धंधा फल फूल रहा है। स्थानीय लोग शिकायत करते हैं तो विभाग के लोग थोड़ा और कमीशन बढ़ाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।

सकलडीहा तहसील का मामला


सकलडीहा तहसील के चहनिया में भी कई फर्जी संचालित ईंट भट्ठों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। रमोली गांव में स्थित ओम ईंट उद्योग के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई रात में की जा रही है, जिससे ग्रामीणों के आने जाने वाले मार्ग पर भी खतरा हो गया है। जिसको लेकर कई ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से इन अवैध खुदाई को रोकने के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन जांच के नाम पर मामले को टालमटोल कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। 

यही नहीं एक ग्रामीण द्वारा 1076 पर भी शिकायत करके योगी आदित्यनाथ की टीम को मामले की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस विभाग द्वारा जांच के नाम पर खानापूर्ति कर मामले की लीपापोती कर दी गई। जिससे लोगों में अब इस बात का विश्वास होने लगा है कि विभागीय व स्थानीय प्रसाशन की मिली भगत से यह धंधा फल फूल रहा है ।

इन पर होनी है कार्रवाई


क्षेत्र में AVon ईंट भट्ठा  सेवई के पूरा, BY ईंट भट्ठा सेवई के पूरा, Babu ईंट भट्ठा सेवई का पूरा, Saurabh ईंट भट्ठा कैलावर, Shubh ईंट भट्ठा पलिया, Sangam ईंट  भट्ठा मारुफपुर, AB ईंट भट्ठा मारुफपुर, Aman ईंट भट्ठा अगस्तीपुर, Adarsh ईंट भट्ठा सीतापोखरी, Om ईंट भट्ठा रमौली सहित कई भट्ठे अवैध रूप से चलने की सूचना मिल रही थी, जिन पर कार्रवाई भी होनी थी।  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां सभी जिला के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अवैध कार्य पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए है। वहीं चंदौली जनपद में इस तरह का अवैध कार्य खुल्लम खुल्ला हो रहा है। जिसमें स्थानीय अधिकारियों एवं विभागीय लोगों की मिली भगत माना जा रहा है।

एक दूसरे की बता रहे जिम्मेदारी


इस संबंध में जब सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में खनन अधिकारी ही बता सकते हैं। जब खनन अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर तहसील पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों पर कार्यवाही के लिए समिति बनी है। इससे जाहिर हो रहा है कि एक दूसरे पर पल्ला झाड़कर मामले में टालमटोल की जा रही है।