स्वतंत्रता दिवस पर सकलडीहा पीजी कॉलेज में आयोजन, फहराया गया तिरंगा
प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने फहराया तिरंगा
देश हित में सेवा श्रम संकल्पों के सुखद विहान का पर्व है स्वतंत्रता दिवस
प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने सबको दी बधाई
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को देश की आजादी का 78वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने महाविद्यालय के संस्थापक पंडित राम कमल पांडेय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया और फिर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने भारत की आन, बान, शान तिरंगे को फहराते हुए सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया। तत्पश्चात् भारत स्काउट गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट के माध्यम से प्राचार्य को सलामी दी। भारत सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के गुणवत्ता एवं उन्नयन हेतु निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन उपप्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह ने किया।
इसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। गत दिनों काकोरी एक्शन प्लान पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा उनके उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना युवा तकनीकी एवं सशक्तिकरण के तहत प्रेषित टैबलेट का आंशिक वितरण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय जी ने किया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव ने किया। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आकांक्षी जिला जनपद चंदौली का यह शिक्षण संस्थान अपने सीमित संसाधनों की परवाह किए बिना देश और समाज की सेवाहित अपने योग्य प्राध्यापक एवं कर्मठी नकर्मचारियों के सहयोग तथा छात्र-छात्राओं के लगन से प्रतिवर्ष देश सेवाहित नई पौध तैयार करने में पीछे नहीं हटेगा।
इस अवसर पर प्रोफेसर उदय शंकर झा, प्रोफेसर समीम , प्रोफेसर विजेंदर सिंह, डॉ जितेंद्र यादव, डॉ श्याम लाल यादव, डॉ अनिल तिवारी डॉक्टर अभय कुमार वर्मा, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।