इसलिए रात्रिकालीन चेकिंग कर रहे हैं सकलडीहा कोतवाल, दुकानदारों को भी समझाने की कोशिश
 

कोतवाल ने बताया कि रात्रिकालीन चेकिंग व गश्त के दौरान 9 चार पहिया वाहन और 8 दो पहिया वाहनों का चालान करते हुए कारवाई की गई है।
 
 

 रात्रिकालीन चेकिंग कर रहे हैं सकलडीहा कोतवाल

दुकानदारों को भी समझाने की कोशिश

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाल लगातार क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं। गुरुवार को भी सकलडीहा कस्बे में दुकानदारों को तय सीमा तक ही दुकान लगाने की चेतावनी के साथ अपराधिक गतिविधियों पर सक्रियता बनाए रहे। देर रात तक अभियान चलाकर कुल 17 गाड़ियों का चालान किया और सबको आवश्यक निर्देश भी देकर समझाने का काम किया। 

कोतवाल ने बताया कि रात्रिकालीन चेकिंग व गश्त के दौरान 9 चार पहिया वाहन और 8 दो पहिया वाहनों का चालान करते हुए कारवाई की गई है।
 

इस संबंध में कोतवाल अखिलेश मिश्रा ने बताया कि वैवाहिक सीजन का कार्यक्रम चल रहा है। लोग जल्दबाजी में चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं घट रही हैं। लोगों को जागरूक औऱ सावधान करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा जा रहा है। कस्बे में लगने वाले जाम को भी ध्यान रखते हुए व्यापारियों को तय सीमा के अंदर ही दुकान लगाने की चेतावनी दी गई है। वहीं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संदिग्ध लोगों व गाड़ियों के मिलने पर उनकी गहन तलाशी ली जा रही है और कागजी कार्रवाई नहीं होने के कारण वाहनों का चालान भी किया जा रहा है।