सकलडीहा इंटर कॉलेज में योग दिवस पर आयोजन, प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय बतायी योग की महत्ता

सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने कहा कि आज का जो परिवेश है रहन-सहन है खान-पान है उसको देखते हुए मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए योग प्रत्येक दशा में करना होगा।
 

दसवें योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन

स्काउट शिक्षक अनिल कुमार ने दी योग पर जानकारी

अनेक योग विधियों से कराया अभ्यास

चंदौली जिले में आज 21 जून 2024 को सकलडीहा इंटर कॉलेज में दसवे योग दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड तथा विद्यालय के शिक्षक योग करके निरोग रहने की विद्या को सिखा।

इस अवसर पर सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने कहा कि आज का जो परिवेश है रहन-सहन है खान-पान है उसको देखते हुए मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए योग प्रत्येक दशा में करना होगा। नहीं तो उसकी दिनचर्या उसके जीने की शैली और जीवन का आनंद प्रभावित हो जाएगा। इसलिए सभी लोग इस योग दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि हम सभी लोग योग, व्यायाम प्रतिदिन करेंगे। लोगों को योग करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। जिससे हमारा मानव समाज हमारा भारत एक मजबूत और स्वस्थ भारत होकर के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर हो सके।

इस अवसर पर स्काउट शिक्षक अनिल कुमार ने योग की अनेक विधियों से लोगों को परिचित कराया एवं आज के कार्यक्रम में घनश्याम त्रिपाठी देवचंद राम संजय मिश्रा संजय मिश्रा संजीव यादव संतोष मिश्रा, अजय गुप्त,विनोद कुमार, बंसराज सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

 इस आशय की जानकारी कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने दी है।