अध्यापिका के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन, 10 दिन में आएगी रिपोर्ट

​​​​​​​

श्री सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा के विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को विद्यालय में हुई। इसमें विद्यालय की एक शिक्षिका की ओर से कई आरोप लगाए गए हैं।
 

 श्री सरस्वती इंटर कॉलेज का मामला

प्रबंध समिति ने गठन कर दी है जांच टीम

अब कस रहा है आरोपी प्राचार्य पर शिकंजा

चंदौली जिले में श्री सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा के विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को विद्यालय में हुई। इसमें विद्यालय की एक शिक्षिका की ओर से कई आरोप लगाए गए हैं। 


इस बैठक में शिक्षिका की ओर से लगाए आरोपों पर गंभीरता से चर्चा की गई। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जांच समिति को 10 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ताकि मामले की जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जा सके। 

इस दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला जज दुलारे लाल श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव व इंद्र बहादुर सिंह उपाध्यक्ष, मनीष शंकर श्रीवास्तव प्रबंधक, संदीप वर्मा, प्रभु नारायण लाल व डॉ० पंकज श्रीवास्तव सदस्य, एडवोकेट अमित कुमार श्रीवास्तव उपप्रबंधक, पूर्व प्रधानपति राजीव कुमार सिंह मुन्ना उपप्रबंधक व डिवार्डेन ओमप्रकाश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष की एक बैठक कर एक तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच पड़ताल की रिपोर्ट दस दिनों में सौंपने का निर्देश प्रबंध समिति ने जारी किया है।