लाखों का बिजली बिल और कनेक्शन काटे जाने से इसरार हाशमी को लगा सदमा, हार्ट अटैक से मौत
बिजली की बिल की समस्या को लेकर थे परेशान
डेढ़ लाख आ गया था बिजली का बिल
इसरार हाशमी की हुई मौत के बाद चर्चा का बाजार गर्म
परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के धानापुर कस्बे में इसरार हाशमी की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इस बारे में परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के द्वारा बिल वसूली तथा कनेक्शन काटने के चलते उनका हार्ट अटैक हुआ है। लेकिन अभी तक इस मामले परिजनों द्वारा किसी प्रकार की पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
आप को बता दें कि धानापुर कस्बा निवासी इसरार हाशमी के घर बिजली विभाग के कर्मचारी लगभग डेढ़ लाख रुपए बकाया बिल के बाद लाइट का कनेक्शन काट दिया गया। इसरार हाशमी ने कर्मचारियों से कहा कि मीटर रीडिंग के गड़बड़ी के कारण इतना बिल आया है, जिस पर विभाग के कर्मचारी इस बात को सुनने को तैयार नहीं थे और कनेक्शन काटने के बाद वहां से चले गए और पुनः कनेक्शन जोड़ने की लिए पैसे की डिमांड करने लगे।
इन सभी समस्या को लेकर इसरार हाशमी परेशान हो गए और उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण आज उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में धानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि उनको इस बारे में किसी प्रकार की कोई ऐसी जानकारी नहीं है और ना ही परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है, जिससे ये पता चले कि बिजली विभाग के कारण इसरार हाशमी की मौत हुई है। वही इस संबंध में पता चला कि बिजली विभाग द्वारा एक हफ्ते पहले अभियान चलाया गया था, जिसमें यह कार्यवाही की गई है।