योगी सरकार की इस योजना का मिल रहा है लाभ, आईटीआई के युवाओं को मिला टैबलेट
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
युवाओं के सपनों को साकार करने मे मदद कर रही सरकार
टैबलेट पाकर खुश हुए बच्चे
चंदौली जिले के महेशी में आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत देवेंद्र प्राइवेट आईटीआई में टैबलेट वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि छोटेलाल यादव, हीरामन वैद्य ने बच्चों को टेबलेट बांटे। टेबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा। छात्र इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।
संस्थान के प्रबंधक महेश वर्मा ने बताया कि 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान यूपी टैबलेट योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे। इस योजना से करीब 1 करोड़ युवाओं को फायदा हुआ।
प्रधानाचार्य विनोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि आज के तकनीकी युग में छात्र छात्राओं के कैरियर के विकास में टेबलेट काफी अहम भूमिका निभाएगा। सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीकी से लैस कर उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस टेबलेट के जरिए युवा विश्व समुदाय के साथ जुड़कर अपने विषय से संबंधित सामग्री को एकत्र करके प्रतिस्पर्धा की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं ।