जल जीवन मिशन के कर्मचारियों ने की  मानदेय बढ़ाने की मांग, अफसर दे रहे निकालने की धमकी

चंदौली जिले के चहनिया कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए धरना देते हुए गुहार लगायी है।
 

2 साल से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी

जल जीवन मिशन के तहत दी गयी है नौकरी

काम कराने वाली फर्म कर रही है मनमानी  

चंदौली जिले के चहनिया कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने के लिए धरना देते हुए गुहार लगायी है। कर्मचारियों का कहना है कि नौकरी देते समय 6 महीने में पैसा बढ़ाने की बात कंपनी जी.ए इंफ्रा ने किया था। 

 भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत कार्यरत कंपनी बाबा जीए इंफ्रा डिजायर एनर्जी सॉल्यूशन में 2 साल से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सुपरवाइजरों को कंपनी के पे रोल पर न करने और सैलरी के नाम पर आर्थिक शोषण करने के संबंध में विरोध किया जा रहा है।अगर हम लोगो की मांगें पूरी नहीं होती हैं तो डीएम साहब के यहां पत्रक दिया जाएगा। अधिकारियो द्वारा मांग करने पर  बार बार टर्मिनेट का धमकी भी मिल रही है। 

अब प्रोजेक्ट मैनेजर  विशाल राय और डायरेक्टर सूरज खंडवाल और एमडी धनिष माली मामले में हीलाहवाली कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि दो सालों से बारह हजार वेतन पर काम किया का रहा हैं, जिससे परिजनों के भरण पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बातें न सुने जाने पर आक्रोशित  होकर कर्मचारियों ने कार्य स्थल पर सोमवार को धरना दिया।
 
धरना देने वालों में सुपर वाइजर दिग्विजय सिंह, सुजीत सिंह बाबा, संदीप खरवार, विनय खरवार, अभिषेक तिवारी, रामबिलास तिवारी, कृष्णकांत मिश्रा, जियूत यादव, भगवान दास, मु. कैफ आदि लोग धरना में  शामिल थे।