जल जीवन मिशन के लिए जमीन की समस्या का हुआ निपटारा, 22 गांवों में जमीन का मामला हल
गांवों में जल जीवन मिशन का तेजी से होगा काम
एसडीएम ने जमीन संबंधी विवादों का कराया निपटारा
विवाद के कारण जल जीवन मिशन के काम हो रहे थे प्रभावित
चंदौली जिले में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत 22 गांवों में जमीन संबंधी विवादों का निपटारा कराया। इस दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने ईटवा गांव में कनेक्शन नहीं जोड़े जाने पर पेयजल आपूर्ति लंबे समय से बंद होने पर नाराजगी जताई और जलापूर्ति जल्दी शुरू कराने का निर्देश दिया।
जल जीवन मिशन के तहत सकलपुरा, विसुधरी, बसारिकपुर ककरही, भोजापुर, सेवखर खुर्द, पकड़ी पक्खोपुर, मारूफपुर, बड़गांवा, सैफपुर, बहेरी, प्रहलादपुर, कम्हारी, ओनावल, नोनार, बढ़वल खास, डेढ़गांवा, कटारूपुर, शेरपुर सरैया, पूरा कटारू, मारूफपुर सिकरौरा कला, सरया सकरारी आदि गांवों में जमीन संबंधी समस्या होने के कारण टंकी का निर्माण अधूरा था।
इसकी जानकारी होने पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने विभागीय अधिकारियों और राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान उपरोक्त सभी गांवों में जमीन संबंधी विवादों का निपटारा कराया। धरहरा व पंचगंगापुर में उच्च न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश होने के कारण विचाराधीन रखा गया है।
एसडीएम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सभी गांवों में जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करा दिया गया है। अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत गांवों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। ईटवा गांव के ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर पेयजल कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान जल जीवन मिशन के जगदेव प्रसाद, तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार विरेंद्र शुक्ल, राजस्व निरीक्षक अजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।