हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाला गया जलकलश, लोगों ने लगाया जयकारा  ​​​​​​​

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के सुरतापुर स्थित गांव में मनोज कुमार सिंह की देखरेख में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी ।
 

सुरतापुर में होनी है हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

हनुमान जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के सुरतापुर स्थित गांव में मनोज कुमार सिंह की देखरेख में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होगी । हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा रविवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर जलकलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी । 
             


सुरतापुर गांव में हनुमान जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है । गांव के मनोज सिंह द्वारा ग्रामीणों के समक्ष 22 जनवरी को ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चर हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा । इसके लिए एक दिन पूर्व गाजे बाजे के साथ हनुमान जी की प्रतिमा के साथ ग्रामीणों जलकलश यात्रा निकाला । जो सुरतापुर, रमौली, चहनिया कस्बा, सोनहुला, सराय होते हुए बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पहुँचे । जहां प्रतिमा का पूजन अर्चन के साथ स्नान कराकर जल भरावन हुआ । महिलाये पुरुष बच्चे पवनसुत के जयकारे के नारे लगाते हुए पुनः मन्दिर में पहुँचे ।

 22 जनवरी को राम चरित मानस पाठ व प्राण प्रतिष्ठा होगा व 23 जनवरी को भंडारा का आयोजन होगा । 
             


 इस दौरान सन्तोष सिंह,प्रभु नारायण मौर्य, अरविन्द सिंह, जमुना कुशवाहा, अशोक सिंह, राधे यादव, मिठाई राम, जीतू राम, लूरखु अली आदि उपस्थित थे ।