नाली से गुजरेगी जलनिगम की पाइप, गंदा पानी पीने के लिए तैयार रहें आप 
​​​​​​​

चंदौली जिले में एक तरफ सरकार शुद्ध जल पिलाने के लिए गांव गांव जलजीवन मिशन के तहत पाइप बिछा रही है, तो दूसरी तरफ चहनियां कस्बा में बनी चौड़ी नाली के अंदर से पाइप बिछाया जा रहा है ।
 

अब नाबदान के पानी से होकर गुजरेगी पेयजल की पाइप

नाली से गुजरने वाली पाइप से पियेंगे शुद्ध जल

देख लीजिये चहनिया में जलजीवन मिशन के कार्य की क्वालिटी

 

चंदौली जिले में एक तरफ सरकार शुद्ध जल पिलाने के लिए गांव गांव जलजीवन मिशन के तहत पाइप बिछा रही है, तो दूसरी तरफ चहनियां कस्बा में बनी चौड़ी नाली के अंदर से पाइप बिछाया जा रहा है । जिसमें से नाबदान का गन्दा पानी बह रहा है,  जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है । 

आपको बता दे कि चंदौली से लेकर चहनियां तिरगांवा तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है । हर कस्बा, बाजार,  आबादी वाले गांवों में मुख्य मार्ग पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है । चहनियां कस्बा में लोगों के घरों के पास नाली का निर्माण करा दिया गया है । नाली के अंदर से लोगों के पीने के लिए जलनिगम का पाइप बिछाया जा रहा है, जिसमें से लोगों के घरों का नाबदान का गन्दा बह रहा है । 

इस सम्बंध में पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव का कहना है कि एक तरफ सरकार शुद्ध जल पीने के लिए गांव गांव जलजीवन मिशन के अंतर्गत पाइप बिछा रही है, किंतु चहनियां कस्बा में नाली के अंदर से जलनिगम का पाइप बिछाया जा रहा है। शुद्धता कहाँ रह गयी। लोग स्नान करके मंदिरों में पूजन अर्चन करने जाते हैं, अब तो नाबदान के पानी से होकर गुजरने वाले पाइप से ही सारा कार्य करना पड़ेगा । एक कस्बा के लोगो का धंधा पानी चौपट हो रहा है। ऊपर से अब ये दिन भी इस सरकार में दिखने को मिल रही है ।

 व्यापार मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव का कहना है कि ये कितनी बड़ी विडंबना है कि लोगो को नाली से गुजरने वाले पाइप से होकर पानी पीने को बाध्य होना पड़ेगा । जबकि कस्बा के लोगो के लिए पहले लगाया गया सड़क चौड़ीकरण करने वाले कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है । अभी तक तो क्षतिग्रस्त पाइप से गन्दा पानी पी ही रहे थे अब नाबदान से होकर गुजरने वाले पाइप से पानी पीना पड़ेगा । 


 कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाली के बाहर से पाइप ले जाने की मांग की है।