PM श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में पुराछात्र सम्मेलन, ADJ और ARTO ने दिए सक्सेस टिप्स
छात्रों को चुनौतियों से न घबराने के लिए किया प्रेरित
UPSC चयनित शिवम कुमार समेत पूर्व छात्रों ने बाँटे सफलता के मंत्र
अनुशासन और समय प्रबंधन पर दिया जोर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में पुराछात्र सम्मेलन
चंदौली जिले की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और अनुभवों को साझा करने के उद्देश्य से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में बुधवार को एक भव्य पुराछात्र सम्मेलन (Alumni Meet) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके पूर्व छात्रों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए।
गणमान्य अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूपीएससी में चयनित शिवम कुमार, न्याय विभाग चन्दौली में एडीजे (अपर जिला जज) विकास कुमार वर्मा, एआरटीओ चंदौली डॉ. सर्वेश कुमार गौतम और प्रतिष्ठित व्यवसायी शिवाजी सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से बुके व शाल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ, जिसने पूरे सभागार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया।
प्राचार्य ने बताया पूर्व छात्रों को प्रेरणास्रोत
विद्यालय के प्राचार्य संजय मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र, युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के सशक्त स्रोत होते हैं। उन्होंने शिवम कुमार की यूपीएससी सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि अनुशासन, समय-पालन और सतत प्रयास किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की कुंजी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी पूर्व छात्रों का हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त किया।
चुनौतियों को आत्मविकास का माध्यम बनाएं: एडीजे
अतिथियों ने छात्रों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने अनुभव साझा किए। यूपीएससी चयनित शिवम कुमार ने छात्रों को सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय रहने और तनाव का सकारात्मक रूप से सामना करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कक्षा में होने वाली सीख न केवल शिक्षित करती है, बल्कि एक जिम्मेदार सामाजिक नागरिक भी बनाती है।
इस मौके पर एडीजे विकास कुमार वर्मा ने छात्रों से आह्वान किया कि वे चुनौतियों से घबराएं नहीं, बल्कि उन्हें आत्मविकास का माध्यम बनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से मन की बात साझा करने और हर हाल में आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की। वहीं एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने अपने संबोधन में छात्रों के जीवन में समय प्रबंधन और निरंतर मेहनत की अनिवार्यता पर जोर दिया, जिसे उन्होंने सफलता की आधारशिला बताया।
सांस्कृतिक और प्रश्नोत्तर सत्र
इस दौरान विद्यार्थियों ने बिहू नृत्य, योग नृत्य, लोक नृत्य 'बन्ना रे' और तबला वादन की उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर सभागार का वातावरण जीवंत कर दिया। पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य शुभेंदु भट्टाचार्य ने किया एवं मंच संचालन चिन्मय मिश्र ने किया। इस दौरान सुजीत राय, सार्थक शुक्ल, इंदु शर्मा, डॉ. सची मिश्रा सहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। यह सम्मेलन वर्तमान और पूर्व छात्रों के बीच एक मजबूत बंधन स्थापित करने में सफल रहा।