पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
विगत 12 वर्षों से कमेटी करा रही है प्रतियोगिता
मथेला में आयोजित होती है कबड्डी प्रतियोगिता
फीता काटकर विधायक ने किया उद्घाटन
चंदौली जिले के मथेला स्थित सुप्रसिद्ध मां काली मंदिर पर राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में शनिवार को कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कमेटी के अध्यक्ष जियुत चौरसिया चौरसिया के नेतृत्व में विगत 12 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है । इस दो दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने फीता काटकर किया । वही खिलाडीयो का परिचय प्राप्त किया ।
मौके पर आयोजक राजेश चौरसिया व टीम ने विधायक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
आज प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रतियोगिता मुगलसराय नगर व महड़ौरा के बीच हुआ । जिसमें महड़ौरा ने 24 व मुगलसराय की टीम 27 गोल बनाया । इस प्रकार मुगलसराय की टीम 3 गोल से आगे जीत गयी ।
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि खेल में हार जीत नहीं देखते हैं। हारने वाले खिलाड़ी जीतने वाले से महज कुछ कदम पीछे रहते हैं। इसका ये मतलब नहीं होता कि खिलाड़ी खेलना छोड़ दे। इंसान ठोकरें खाकर ही आगे बढ़ता है। प्रयास करना चाहिए कि जितने वाले से भी दो कदम आगे निकल जायें। वही असली खिलाड़ी होता है, जो खेलकूद में आज लड़के ही नही लडकिया भी आगे हैं। जो स्वर्ण पदक लाकर देश का सम्मान बढ़ाया है। खेल से भविष्य सवरता है ।
विधायक ने कहा कि आज खिलाड़ी हमारे देश की शान है । खेल में संसाधन के अभाव में भी हमारे खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतकर लाते हैं । वही अंत मे विधायक ने अपने निधि से माँ काली मंदिर परिसर में टीनशेड लगवाने की घोषणा किया ।
इस दौरान चिंतामणि त्रिपाठी, ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी, सुभाष चौरसिया, अनिल चौरसिया, सीताराम गुप्ता, विजय शंकर, अरबिंद मौर्या, गोलू जोगी, रिंकू आदि उपस्थित थे ।