वारंटी को पकड़ने गई चौकी इंचार्ज की टीम पर हमला, पुलिस पर गुंडई का लग रहा आरोप
 

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस टीम मथेला गांव में एक वारंटी को पकड़ने गई थी कि पुलिस द्वारा गुंडई किए जाने पर पुलिस टीम को परिजनों द्वारा निशाना बनाया गया
 

बिना किसी वारंट या कागज पकड़ने गया था सिपाही

लोगों ने वारंट मांगा तो पुलिस ने की गुंडई

मौके पर मारपीट करने वाले दारोगा से हाथपाई

गांव में घिरता देख भाग खड़े हुए चौकी इंचार्ज  

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस टीम मथेला गांव में एक वारंटी को पकड़ने गई थी कि पुलिस द्वारा गुंडई किए जाने पर पुलिस टीम को परिजनों द्वारा निशाना बनाया गया जिस पर पुलिस अपने आप को घिरते देख वापस हो गई।

 बताया जा रहा है कि बलुआ थाना के कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव अपने सिपाही को एक वारंटी को पकड़ने के लिए मथेला गांव भेजा था। जिस पर परिजनों द्वारा वारंट का कागजात मांगा गया तो दीवान द्वारा कुछ भी दिखाने से इंकार किया गया। जब इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज अनिल यादव को सिपाही के द्वारा दी गयी तो मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने युवक की पिटाई कर दी। 

अकस्मात पिटाई से बौखलाए  युवक ने चौकी इंचार्ज तथा हेड कांस्टेबल के ऊपर हमला कर दिया। देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और लोगों की भीड़ जुटने लगी। अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम मौके से सरक ली। चौकी इंचार्ज द्वारा गुंडई करने की बात आसपास के लोगों द्वारा भी कही जा रही है। 
  <a href=https://youtube.com/embed/SUGBMZf1c0k?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/SUGBMZf1c0k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

हालांकि इस मामले में अभी विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है। लेकिन सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज ने इस बात की पुष्टि की है कि चौकी इंचार्ज कैलावर के साथ वारंटी के परिजनों के द्वारा बदसलूकी की गई है।सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज ने कहा है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद दोषियों के  खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जरूर की जाएगी। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।