कमालपुर कस्बे में 17 दिनों से नहीं मिल रहा पानी, अधिकारियों को कोई परवाह ही नहीं, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा में 17 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है । ग्रामीणों को न मिलकर जल निगम का सारा पानी तालाब में बह रहा है, लेकिन किसी भी अधिकारी को कोई परवाह है सभी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
बताते चलें कि कमालपुर कस्बा स्थित जल निगम की टंकी से तेरह गावों को कमालपुर जलनिगम टंकी से सप्लाई आज भी होती हैं । परन्तु विगत 17 दिनों से जमुर्खा गांव के तालाब के पास नई जल कल विभाग द्वारा पाईप बिछाने के लिए सड़क के किनारे गड्ढा की खुदाई करते समय पुरानी पानी सप्लाई पाईप फट गयी। जिससे आधा दर्जन गावों को पानी 17 दिनों से नहीं मिल रहा हैं।
इस समस्या को लेकर ग्रामीण रबिंन्द्र प्रताप सिँह, अमित सिँह, राजन सिंह, शिव शंखा सिंह रामा राम फेकू कुशवाहा, पिंटू यादव, बीरेंद्र यादव आदि ने चेतावनी देते हुए कहा हैं। जलकल विभाग व जल निगम द्वारा पाईप का लीकेज बनाकर दो दिनों में सप्लाई बहाल नहीं हुई तो सड़क पर उतने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होंगी। इस गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा, जो कि ठीक नहीं है ।