कभी इस रोड से होकर वोट मांगने गांव में जाइए पांडेयजी, तब पता चलेगी हकीकत
 

ग्राम पंचायत निधि से जमुर्खा द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाली बनायी गयी। नाली सड़क से दो फिट ऊँची बनायी गयी। यह नाली आए दिन ओवर फ्लो हो जाया करती है, जिससे सड़क पर पानी गिरता रहता है।
 

नबदान के पानी में होकर बाजार जाते हैं राहगीर

पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता करते हैं वादा खिलाफी

हादसे को दावत देता है ये रास्ता

कमालपुर रमरजाय मार्ग 200 मीटर सड़क हमेशा रहती है बदहाल

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे से सात किमी लम्बी सड़क रमरजाय गांव से होकर जाती है और धानापुर जमानिया मार्ग से मिल जाती है। कस्बा से शुरू होने वाली सड़क पर दो सौ मीटर तक सड़क पर बोल्डर पत्थर 14 साल पहले लगाया गया था। तब यह सड़क प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायीं गयीं थी। लेकिन लोग नाली के पानी में से आने जाने को मजबूर हैं। साथ ही सांसद व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय से इस सड़क को देखने की अपील कर रहे हैं। यहां भाजपा का विधायक और भाजपा का ही सांसद होने का बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह सड़क पुरानी सड़क से एक फिट ऊंची कर पिच बनाई गयीं थी। परन्तु बोल्डर पुरानी सड़क पर बिछा दिया गया। ग्राम पंचायत निधि से जमुर्खा द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाली बनायी गयी। नाली सड़क से दो फिट ऊँची बनायी गयी। यह नाली आए दिन ओवर फ्लो हो जाया करती है, जिससे सड़क पर पानी गिरता रहता है।

आप देख सकते हैं कि कैसे सड़क पर अप्रैल महीने में भी बरसात की तरह भरा हुआ रहता है। कस्बावासियों ने कई बार पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता से समस्या के निदान की बात कही, परन्तु बार बार कोरा अश्वाशन मिलता रहा। कई बार तो अधिकारियो ने यह भी कहा कि दो सौ मीटर आरसीसी के लिए प्रस्ताव बनाया गया हैं, परन्तु यह सुनते सुनते कई वर्ष बीत गये हैं।

इसी लापरवाही से लोग नाबदान के पानी से होकर गुजने को मजबूर हैं, यहां तक की पैदल सवार पानी से बचने के लिए पटरी के किनारे से होकर गुजरने पर दुकानदारों से कहासुनी व गाली गलौच तक की नौबत आ जाती है। लोगों का कहना है कि सड़क की समस्या से हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। अग यह हाल ऐसा रहा तो बरसात के दिनों में कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।