तालाब की दुर्दशा पर ग्रामीणों में आक्रोश, प्रधान से छठ पूजा के पहले सफाई की मांग

लोगों का कहना है कि बरसात होन के बाद पास की बस्ती और अगल बगल का दूषित पानी तालाब में भर कर सड़ रहा हैं। छठ पर्व नजदीक आ गया है। सीढ़ियों पर गंदगी का अम्बार लगा है। तालाब में बड़े-बड़े घासफूस दिखायी देने लगे हैं।
 

पूजा करने वाली महिलाओं को होगी समस्या

सफाई न होने पर ग्रामीण करेंगे आंदोलन

बीडीओ साहब बोले- जांच करवाकर करेंगे कार्रवाई

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे में स्थित पंचायत भवन के पास लगभग तीन बीघे एरिया के तालाब गंदगी से पटा हुआ है। ग्राम प्रधान के द्वारा मछली मरवाने के बाद इसकी देखभाल कायदे से नहीं की गयी है, जिससे तालाब में गंदा पानी भर गया है। गंदे पानी में छठ की पूजा संभव नहीं है। प्रधान को पूजा के पहले यहां साफ सफाई करवा करके साफ पानी भरवाना चाहिए।

 ग्रामीण अरविन्द वर्मा, अशोक मौर्य, मनोज अग्रहरी, दिलीप त्रिसूलिया, संजय त्रिशूलिया आदि का कहना है कि इस तालाब की खुदाई करवाने के लिए ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल ने तालाब से पानी निकाल कर मछलियां मरवा लिया। हजारों रूपये मूल्य की मछलियों को धन की लालच में तालाब का पानी निकाल दिया। इसके बाद तालाब के सुंदरीकरण के नाम पर महीनों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बरसात होन के बाद पास की बस्ती और अगल बगल का दूषित पानी तालाब में भर कर सड़ रहा हैं। छठ पर्व नजदीक आ गया है। सीढ़ियों पर गंदगी का अम्बार लगा है। तालाब में बड़े-बड़े घासफूस दिखायी देने लगे हैं। तालाब मे लगभग दो ढाई फुट पानी खराब हालत में दिखा।  ऐसे में छठ व्रती महिलाओं के पर्व पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

 ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि छठ पर्व से पहले तालाब से सड़े व बदबूदार पानी की निकासी कर शुद्ध जल तालाब में भरा नहीं गया तो ग्रामीणों आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान की होगी।
 
क्या कहते हैं अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी

धानापुर ब्लॉक के बीडीओ विजय कुमार का कहना है कि तालाब की ऐसी स्थिति होने की कोई जानकारी नहीं हैं। जल्द ही सक्षम अधिकारियों को मौके पर भेजकर चेक करवाया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि छठ के पहले समस्या को दूर कर लिया जाय।