मथेला गांव में कम्बल वितरण का आयोजन, बसपा नेता संतोष भारती ने बांटे कंबल
चंदौली जिले के समाजसेवी अनिल कुमार और डॉ कमलेश द्वारा मथेला गांव में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष बसपा सन्तोष कुमार भारती रहे।
इस कड़ाके की ठंड में गरीबों की मदद कम्बल बाट कर की जा रही है। कुछ इसी तरह का एक कार्यक्रम मथेला गांव के समाजसेवी द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि समाज के उन सभी गरीब और दुखियारी लोगों की मदद करना सबसे बड़ा सबब है।
इस मौके पर उन्होने कहा कि लगभग 100 गरीबों को कम्बल देकर आज मन को जो प्रसन्नता और शांति मिली है उसको बया नही कर सकता। इस कड़ाके की ठंड में कम्बल पाने वाला हर चेहरा मुस्कुरा रहा था।
इस कार्यक्रम में गिरिजा राम, लोरिक राम, प्रेमा देवी, मुन्नी, रामजी, नौरंगी, चंद्रावती, रामसूरत, विनोद कुमार, केशव कुमार सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।