पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देश पर 101 जरूरतमंदों के बीच हुआ कम्बल वितरण

इस संबंध में मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के आदेश पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के गरीब व असहाय  जरूरतमंद लोगों के लिए ठंड में गरम कंबल बांटा जा रहा है ।
 

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में आयोजन

प्रांगण में जरूरतमंदों को बांटा कंबल

मेजर अशोक सिंह ने 101 लोगों को दिया कम्बल

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के प्रांगण में रविवार को  जरूरतमंद लोगों में पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देश पर कंबल वितरित किया गया। मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने 101 लोगो को कम्बल का वितरण किया ।

इस संबंध में मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के आदेश पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के गरीब व असहाय  जरूरतमंद लोगों के लिए ठंड में गरम कंबल बांटा जा रहा है । जिससे ठंड में बचाव हो सके । उन्होंने यह भी बताया की बहुत जल्द ही क्षेत्रीय जनता को मेडिकल कैंप लगाकर हर वर्ष की तरह दवा इलाज भी कराया जायेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह, चौकी प्रभारी अमित सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शंकर, संतोष सिंह, राजेश यादव, संतोष पटेल,विजय पांडेय, सीताराम यादव,शिवाजी सिंह, पंकज पांडेय, देवदत्त पांडेय, फग्गू गुरु,अमृत पांडेय, कपिल पांडेय, शिवपूजन, अशोक मौर्या, मुकेश साहनी, दीपक इत्यादि लोग उपस्थित थे ।