खाटू श्याम उपवन लॉन वाराणसी में मनायी जाएगी मान्यवर कांशीराम की जयंती 

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में आज चहनियां बाजार में मान्यवर काशीराम जी की जयंती 15 मार्च को धूमधाम से मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।
 
kanshiram jayanti

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में आज चहनियां बाजार में मान्यवर काशीराम जी की जयंती 15 मार्च को धूमधाम से मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। दलितों,शोषितों और पिछड़ो के उत्थान के लिए मान्यवर काशीराम जी ने अपना पूरा जीवन लगा दिया। बहुजन समाज पार्टी जैसी राष्ट्रीय पार्टी की नीव रखकर पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बसपा का परचम लहराया और एक दलित की बेटी को मुख्यमंत्री के पद पर आसीन किया। ऐसे दलित नेता मान्यवर काशीराम साहब की जयंती को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया। 


इस दौरान सभी लोगों से आह्वान किया गया की भारी से भारी संख्या में उसे दिन खाटू श्याम उपवन लान वाराणसी में पहुंचकर मान्यवर काशीराम साहब की जयंती की शोभा को बढ़ाने का काम करेंगे। इस बैठक में श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विजयानन्द प्रधान, प्रेम सिंह, कपिल, अनिल, जयप्रकाश मौर्य, केशव कुमार, अखिलेश, मराछू राम इत्यादि बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।