कमीशन में बढोत्तरी की मांग को लेकर कोटेदारों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन
200 रुपए कमीशन मांग रहे कोटेदार
प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी
वन नेशन वन राशन की तरह मांग रहे वन कोटेदार वन कमीशन
चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष राजनारायण सिह के नेतृत्व में हड़ताल का समर्थन किया। इस दौरान हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां और ई-पॉश मशीन बंद करके आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर्स फेडरेशन के उच्चस्थ पदाधिकरिओ द्वारा कमीशन बढोत्तरी को लेकर एक जनवरी 2024 से चलाये जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया।
हड़ताल को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राजनारायण सिह ने कहा कि हम सभी कोटेदार शासन की मंशानुसार राशन वितरण करते हैं। कोरोना काल मे हम सभी ने अपना जान जोखिम मे डालकर दो दो बार राशन वितरित किया। इसकी सराहना देश भर में हुई, लेकिन प्रदेश की सरकार हम लोगों के कमीशन बढोत्तरी पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रही है।
वर्तमान में हम लोगों को महज 90 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाता है। इतने कम कमीशन में परिवार का भरण-पोषण कर पाना बहुत ही मुश्किल है, जबकि अन्य प्रदेशों में 200 रुपया से अधिक कमीशन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र की सरकार" वन नेशन वन राशन "की व्यवस्था की है इसी तर्ज पर वन नेशन वन कमीशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। हम सभी का भी कमीशन 200 रुपया होना चाहिए।
अंत में सभी कोटेदारों ने एक स्वर मे कहा कि हम सभी की मांगों को जब तक सरकार के द्वारा नहीं माना जायेगा। हम सभी अपने हाईकमान के आवाहन पर राशन वितरण का कार्य बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगें।
इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश मिश्र, तेजनारायण सिंह, केशव प्रसाद, रामदुलार, सतीश सिंह, बिहारी शर्मा,सुनिल यादव,रामेश्वर गुप्ता,महेंद्र तिवारी,सविता भारती,विपिन कुमार, प्रमोद, संध्या देवी,नवल सिह, हीरालाल,रामनिवास, गुलाबी देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।