बेटे की करतूत व जलालत का सदमा झेल नहीं पाए लालमुनि, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कभी कभी बेटे की करतूत से आहत बाप भी ऐसा कदम उठा लेता है, जिसे लोग समझ नहीं पाते हैं। पुत्र द्वारा तय शादी से इनकार करने पर पिता सामाजिक मर्यादा को बरकार न रख पाने व जलालत नहीं झेल पाने के कारण ट्रेन के आगे कूदकर जान देना बेहतर समझा। यह मामला सकलडीहा कोतवाली
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

कभी कभी बेटे की करतूत से आहत बाप भी ऐसा कदम उठा लेता है, जिसे लोग समझ नहीं पाते हैं। पुत्र द्वारा तय शादी से इनकार करने पर पिता सामाजिक मर्यादा को बरकार न रख पाने व जलालत नहीं झेल पाने के कारण ट्रेन के आगे कूदकर जान देना बेहतर समझा।

यह मामला सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग का है, जहां धानापुर थाना क्षेत्र के वर्दीसाणा गांव के निवासी लालमुनि तिवारी (65 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षक) रविवार को सुबह ही घर से बिना बताए आधार कार्ड लेकर निकल गए और भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग के सामने आकर ट्रेन के आगे कूद गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उनका क्षत-विक्षत शव कई टुकड़ों में विभक्त हो गया । सूचना के बाद पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर वर्दीसाणा गांव निवासी लालमुनि तिवारी के रूप में पहचान किया। तत्काल परिजनों को सूचित किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि लालमुनि तिवारी के 2 पुत्र थे, जिसमें बड़े पुत्र की शादी हो चुकी थी। छोटे पुत्र की शादी डभरिया गांव में एक 1 वर्ष पूर्व से तय थी। मृतक के पुत्र का सलेक्शन बिहार सरकार में हो जाने के कारण वह लव मैरिज शादी करने के लिए पहले से तय शादी को तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही लड़की पक्ष वाले लालमुनि तिवारी के दरवाजे पर पहुंचकर जलील करने लगे।

सामाजिक जलालत नहीं झेल पाने के कारण अवकाश प्राप्त शिक्षक ने आत्महत्या का निर्णय ले लिया और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

मृतक की पत्नी भी अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं। दोनों पति पत्नी शहीदगांव में निजी विद्यालय खोलकर चलाते थे और समाज में सम्मानजनक जिंदगी जी रहे थे।

पुत्र की नादानी से पिता की जान जाने के बाद उनके दोनों पुत्र बाहर से सूचना पर घर आने की बात कह रहे हैं।

सामाजिक व्यक्ति द्वारा इस तरह से जान देने की खबर को सुनकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है। पुत्र की शादी तोड़ने और जान देने की बात लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।