डीएम के निर्देश पर करजरा पहुंची तहसील प्रशासन की टीम, हत्या के बाद हल हुआ विवाद
​​​​​​​

डीएम की ओर से गठित टीम में एसडीएम अनुपम मिश्रा व एसडीएम अविनाश कुमार मौके पर पुलिस फोर्स के साथ भूमि का चिन्हांकन कर मामले का निस्तारण कराया। 
 
land dispute resolved

 करजरा में जांच पड़ताल करके करायी नापी

एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने दिखायी दिलचस्पी

 अजय प्रजापति की हो चुकी है इसी विवाद में हत्या
 

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के करजरा गांव में लंबे समय से रास्ते के विवाद चल रहा था। शुक्रवार को डीएम की ओर से गठित टीम में एसडीएम अनुपम मिश्रा व एसडीएम अविनाश कुमार मौके पर पुलिस फोर्स के साथ भूमि का चिन्हांकन कर मामले का निस्तारण कराया। 

इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी था, जिसे लेकर विभिन्न संगठन और पार्टी की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था। एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों की मौजूदगी में जमीन की नापी कराई और मामले को हल कराने की कोशिश की।

बीते जुलाई माह में धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में अजय प्रजापति जमीन की बाउंड्री करा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगो ने रास्ते की मांग को लेकर अजय प्रजापति से कहासुनी करने लगे और मारपीट हो गई। जिसमें गंभीर चोट लगने पर अजय प्रजापति को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस मामले को लेकर विभिन्न पार्टियों ने आंदोलन भी किया था। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मामले का निस्तारण का निर्देश दिया था। इस मौके पर एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीएम अनुपम मिश्रा, नायब तहसीलदार चित्रसेन, आरिफ अहमद लेखपाल, सियाराम, भोलानाथ शर्मा, विनोद सोनकर सहित अन्य रहे।