खनन माफियाओं से मिले हैं बलुआ थाना प्रभारी, नहीं दर्ज कर रहे मुकदमा, लेखपालों ने दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने दिया ज्ञापन
तहसील ईकाई के पदाधिकारी करेंगे कार्य बहिष्कार
उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जानिए क्या है पूरा मामला
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील ईकाई के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लेखपाल संघ ने बलुआ थाना प्रभारी पर खनन माफिया को बचाने का आरोप लगाया और तहसील प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर बलुआ थाने प्रभारी के द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो लेखपाल कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील ईकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि खनन माफिया ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। लेखपालों का आरोप है कि थाना प्रभारी खनन माफियाओं से मिले हुए हैं और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी लोग कार्य बहिष्कार करेंगे।
इस लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 1 अक्तूबर को चहनिया क्षेत्र के डेरवा खुर्द गांव में खनन की शिकायत मिली थी। जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा। लेखपाल जैसे ही मौके पर पहुंचे तभी जेसीबी संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली- गलौच करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर क्षेत्रीय लेखपाल किसी तरह निकलकर कर एसडीएम को सूचना दिए। और उनके निर्देश पर बलुआ थाना मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए। लेकिन पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो लेखपाल कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।