मुगलसराय में SDM के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुतला फूंकने से पहले पुलिस ने रोका 
 

प्रदर्शनकारियों ने “मुगलसराय एसडीएम मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाते हुए कस्बे में जुलूस निकाला। पुलिस द्वारा पुतला दहन रोकने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त रहा।
 

 धानापुर कस्बे में किया गया धरना प्रदर्शन

पुतला दहन करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

भारतमाला परियोजना के विरोध में सरकारी कार्रवाई का विरोध 

चंदौली जिले के धानापुर कस्बे में बुधवार को कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय के एसडीएम अनुपम मिश्रा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में एसडीएम का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद धानापुर पुलिस ने पुतला कब्जे में लेकर दहन रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने “मुगलसराय एसडीएम मुर्दाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाते हुए कस्बे में जुलूस निकाला। पुलिस द्वारा पुतला दहन रोकने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त रहा।

पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि भारतमाला परियोजना के विरोध में चल रहे धरने के दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा ने दलितों को जमीन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादा निभाने के बजाय उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया गया। इसी मामले में पार्टी नेता संजय यादव की गिरफ्तारी पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। आरोप है कि अलीनगर थाने में उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई।

माले के नेता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि उप जिलाधिकारी की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। पार्टी ने जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपकर मुगलसराय एसडीएम को तत्काल निलंबित करने व उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन में रामकृत, अशोक, अंजना रेखा भारतीय, हरिशंकर विश्वकर्मा, सीताराम वनवासी, बनारसी वनवासी, रामप्रसाद और राम प्यारे सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।