खोर गांव की हरिजन बस्ती में असलहा लेकर घूम रहा था मनीश, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

अवैध तमंचा लेकर घूम रहा था अभियुक्त

ग्रामीणों ने किया घेराव

पुलिस ने दिखाई तत्परता

मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले की थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में सकलडीहा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोर हरिजन बस्ती मे एक व्यक्ति नाजायज तमन्चा के साथ मौजूद है ग्रामवासी उसे घेर कर रोकें है, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है और उसके पास से तमन्चा बरामद हो सकता है। 

उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी डेढावल उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह मय हमराह कर्मचारी ग्राम खोर बस्ती पहुचें जैसे ही पुलिस बल ग्राम खोर हरिजन बस्ती की गली से आगे बढ़े तो देखें कि उक्त गली मे काफी भीड इकठ्टा है और एक व्यक्ति को घेरे है पुलिस वाले भीड़ में उस व्यक्ति के पास पहुँचकर नाम पता पुँछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मनीश उर्फ विट्टू सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम खोर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अवैध तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी एंव गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-158/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, तथा कांस्टेबल अभिलाष यादव सम्मिलित रहे।