बिजली विभाग की लापरवाही से चली गयी युवती की जान, शव को सड़क पर रखकर हंगामा

मनीषा सायंकाल अपने  छप्पर पर चढ़कर नेनुआ की सब्जी तोड़ने के लिए गई थी, कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण लटक रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई।
 

नई बाजार पुलिस चौकी के नरैना गांव की घटना

शव को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

शव को कब्जे में लेने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत नरैना गांव में गरीब अपने छप्पर के ऊपर नेनुआ की सब्जी तोड़ने के लिए गई की हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे वह तार पर लटकी रह गई और जान निकल गई।

मामले की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों शव को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी के नरैना गांव की निवासी मनीषा सायंकाल अपने  छप्पर पर चढ़कर नेनुआ की सब्जी तोड़ने के लिए गई थी, कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण लटक रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे इस तार पर लटककर टंग गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोने बिलखने लगे। तत्काल इसकी सूचना सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर थानाध्यक्ष संजय सिंह पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों बिजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।
 
इस संबंध में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय सिंह ने बताया कि एक युवती की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।