दिया गांव में गंगा कटान यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, लोग हुए भाव-विभोर
चंदौली जिले के धानापुर इलाके में गंगा कटान मुक्ति यात्रा का तीसरे दिन शनिवार को दिया गांव पहुंची। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मनोज सिंह डब्लू की अगुवाई में चल रही यात्रा का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने आमजन की आवाज उठाने वाले सपा नेता मनोज सिंह डब्लू समेत तमाम लोगों का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गंगा कटान यात्रा पूरी तरह से जनता के लिए जनता के द्वारा जनहित में निकाली गई गैर राजनीतिक यात्रा है। इससे प्रशासन व सरकार गंगा कटान जैसे अतिमहत्वपूर्ण व गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लेती और पीड़ितों को मुआवजा व कटान की समस्या से निजात दिलाने की काम करेगी। इसी उम्मीद के साथ यात्रा के जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। जनहित के मुद्दे पर ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित हो तो क्षेत्र की समस्याएं एक-एक कर दूर हो जाएगी।
लोगों ने कहा कि जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को जनहित के मुद्दे पर ऐसे ही मुखर होने और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं व उनके दर्द को जानने व बांटने की पहल करनी चाहिए। भले ही किसी एक नेता ने आज यह पहल शुरू की है..उम्मीद है आगे और लोग भी आएंगे।