रायपुर पेट्रोल पम्प के पास हादसे में घायल युवक की बचायी जान, सपा नेता ने भिजवाया अस्पताल
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने सड़क हादसे में घायल की मदद की
काफिला रोककर भिजवाया अस्पताल
हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए किया रेफर
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे में शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दीयां निवासी विनोद राम अपनी मां के साथ धानापुर बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रायपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार विनोद को टक्कर मार दी और कुचलते हुए आगे निकल गया। इस दुर्घटना में विनोद राम गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बाइक पर सवार विनोद की मां बाल-बाल बच गयी। तभी वहां से गुजर रहे सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर रुके और तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन करके मौके पर एंबुलेंस बुलाया और ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि धानापुर थाना क्षेत्र के दीयां गांव निवासी विनोद राम अपनी माता के साथ जरूरी काम से धानापुर बाजार आए हुए थे। शाम को काम खत्म होने के बाद वह बाइक पर अपनी माता को बैठाकर गांव लौट रहे थे, तभी रायपुर पेट्रोल पम्प के पास धानापुर-चहनियां मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने विनोद के बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे विनोद अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया, तभी ट्रैक्टर बाइक सवार विनोद राम के पैर को कुचलते हुए आगे निकल गया। जब तक आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
तभी वहां से गुजर रहे सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रुके और तत्काल एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक अस्पताल धानापुर में भर्ती कराया। जब तक घायल विनोद मौके पर रहा। सपा नेता मनोज सिंह डब्लू व उनके काफिले में शामिल समर्थक घायल को फौरी तौर पर ईलाज मुहैया कराने के लिए प्रयासरत दिखे। इस दौरान लोगों ने सपा नेता के प्रयासों और आमजन के प्रति संवेदनशीलता को जमकर सराहा।