परिवारिक बंटवारे में भाई ने भाई को पीट कर किया लहूलुहान
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच लाठी डंडे चलने लगे।
Aug 27, 2024, 16:07 IST
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के देवकली गांव में सोमवार के दिन आपसी ईंट के बटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में छोटे भाई प्यारे यादव ने बड़े भाई चन्द्रमा यादव (65 वर्ष) के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे चन्द्रमा यादव मौके पर गिर गए और लहूलुहान हो गए।
आपको बता दें कि ईंट के बंटवारे को लेकर हुई लड़ाई में घायल चन्द्रमा यादव को उसके परिजन धीना थाने ले गये। जहां चन्द्रमा यादव ने अपने भाई, भयोहू, भतीजे और भतीजी समेत चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी। वहीं थाने पर तहरीर जमा होने के बाद घटना की जानकारी लेने शाम में पहुंची पुलिस को देख के विपक्षी घर छोड़कर गांव में भाग गये।
लोगों ने बताया कि घायल चन्द्रमा का इलाज कमालपुर के एक स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।