बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दवा विक्रेता संघ भी उतरा, दुकान बंद कर किया विरोध दर्शन
जिले में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
मेडिकल स्टोर भी रहे बंद
अध्यक्ष सतीश कुमार ने किया था आह्वान
चंदौली जनपद में भी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अब मेडिकल स्टोर संगठन भी मैदान में दुकान बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन करने में जुटा हुआ है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हैं अत्याचार के विरोध में दवा विक्रेता समिति सकलडीहा ने सभी दवा की दुकानों को बंद कर कर विरोध जताया ।
चंदौली जनपद के साथ सकलडीहा कस्बा के दवा विक्रेता समिति ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को जिले के दवा विक्रेता समिति के आवाहन पर तथा सकलडीहा दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार के आवाहन पर सकलडीहा कस्बा की दवा विक्रेता समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी दवा की दुकानों को बंद करके विरोध जताया। जिसमें समस्त थोक व फुटकर की दवाओ की दुकाने सम्मिलित रही।
इस संबंध में दवा विक्रेता समिति सकलडीहा के महामंत्री डॉ शीतल पाठक ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर क्रूरता पूर्वक अत्याचार किया जा रहा है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दवा विक्रेता संघ पूरी तरह से उनके साथ ।है और उनकी सकुशल रहने की कामना करता है। सरकार ने उन हिंदुओं को बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो दवा विक्रेता संघ अपने आंदोलन के माध्यम से उनकी सुरक्षा के लिए आगे आएगा। हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को भारत का कोई भी नागरिक नहीं बर्दास्त नही कर सकता। क्योंकि हिंदुस्तान के सभी नागरिक हिंदू है।
इस अवसर पर सतीश मेडिकल, बजरंग मेडिकल, आरती मेडिकल, शिव शक्ति मेडिकल, संदीप मेडिकल, गौरव मेडिकल, मनोज मेडिकल, दीपक मेडिकल, गुप्ता मेडिकल, जागृति मेडिकल, आदि शक्ति मेडिकल, रस्तोगी मेडिकल, जीना मेडिकल आदि सम्मिलित रहे।