कम्पोजिट विद्यालय में केक काट कर मनाया गया मीना का जन्मोत्सव, मीना की दुनिया के नाम से सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम हुआ आयोजन

मीना मंच के उद्देश्य  बालिकाओं की शिक्षा पर जोर ,समान अवसर उपलब्ध कराना, भेदभाव मिटाना, मित्रवत व्यवहार करना, बाल मित्र समाज का निर्माण करना है ।
 

चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में  यूनिसेफ़ और भारत सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश सरकार नें नामांकन व ठहराव एवं नियमित उपस्थिति के लिए मीना बालिका शिक्षा व जागरूकता के क्रम में मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय ह्रदयपुर में मीना का जन्मदिन के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम  प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ ल

इस दौरान विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूजा सिंह के द्वारा मीना के जन्मदिन पर केक काटा गया। वही पावर एंजेल लक्ष्मी मौर्य ने बताया की मीना एक लड़की है , जो यूनिसेफ की एक कार्टून परिकल्पना है, बालिका शिक्षा को समर्पित ऐसा चरित्र  है जो उमंग और उत्साह से भरी हुई है, जिसकी सोच सकारात्मक है, जो प्रश्न पूछने में कभी हिचकती नहीं है, जो कमजोर लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाती है !

उन्होंने बताया कि मीना दूसरों की आवश्यकताओं के प्रति हमेशा संवेदनशील है । परिवार जनों तथा मित्रों एवं समाज की सहायता करने में हमेशा तत्पर रहती है । मीना का छोटा भाई राजू है तथा मिट्ठू उसका पालतू तोता है । प्रभारी पूजा सिंह ने बताया कि मीना मंच का प्रारंभ 24 सितंबर को हुआ था । इसलिए आज के दिन को हम मीना दिवस के रूप में मनाते हैं । मीना मंच के उद्देश्य  बालिकाओं की शिक्षा पर जोर ,समान अवसर उपलब्ध कराना, भेदभाव मिटाना, मित्रवत व्यवहार करना, बाल मित्र समाज का निर्माण करना है ।

क्यों न सीखें इससे हम जीना । इस कार्यक्रम में मीना एक लड़की जो कक्षा चार में पढ़ती है, उसका असली नाम पूर्णिमा है । पावर एंजेल के रूप में कक्षा 8 से रिंकी पाल ,कक्षा 7 से लक्ष्मी मौर्य, कक्षा 6 से मधु शर्मा, अध्यक्ष का पदभार दीपाली प्रजापति कक्षा 8 ,सचिव के पदभार पर अंशिका मौर्य कक्षा 7, कोषाध्यक्ष खुशी अंसारी कक्षा 8 ,सक्रिय सदस्य के रूप में अंजलि पाल कक्षा 6 और दीपिका यादव कक्षा 7 ,राजू के रोल में रोहन कक्षा 4 ने  बहुत ही अच्छे ढंग से अपनी प्रस्तुति सभी के बीच में रखा ।

इस अवसर पर शिक्षक नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, प्रियंका चौहान, उमा चौबे, मंजू देवी, सुशीला देवी, उमेश सहित विद्यालय की छात्राएं और छात्र उपस्थित रहे ।