सकलडीहा में बिजली विभाग का मेगा कैंप सफल, साढ़े चार लाख की हुई वसूली

बिजली विभाग के एक्सईएन कार्यालय में आयोजित इस कैंप के दौरान विभागीय अधिकारियों की टीम ने पूरी तत्परता के साथ कार्य किया।
 

तीन दिवसीय शिविर में उपभोक्ताओं ने दिखाया उत्साह

500 से अधिक उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

135 की समस्याएं मौके पर हल

ओटीएस के तहत कई मामलों को किया गया हल

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सकलडीहा तहसील क्षेत्र में 17 से 19 जुलाई तक मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय अभियान का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान और बकाया राजस्व की वसूली था।

मेगा कैंप में 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 135 उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। कैंप में बिजली चोरी, बिल संशोधन, मीटर खराबी, विधा परिवर्तन और ओटीएस (One Time Settlement) योजना के तहत पंजीकृत मामलों का निस्तारण किया गया।

इस दौरान कुल ₹4,50,000 की राजस्व वसूली की गई, जो इस शिविर की बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं को न सिर्फ राहत दी जा रही है, बल्कि उन्हें बिजली से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है जिससे भविष्य में अनावश्यक समस्याओं से बचा जा सके।

बिजली विभाग के एक्सईएन कार्यालय में आयोजित इस कैंप के दौरान विभागीय अधिकारियों की टीम ने पूरी तत्परता के साथ कार्य किया। राजस्व वसूली के साथ-साथ विभाग ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और दायित्वों के बारे में भी जागरूक किया।

यह शिविर उपभोक्ता सुविधा और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का एक सफल उदाहरण बना है, जिससे उपभोक्ताओं में भरोसा भी बढ़ा है।