अमृत कलश यात्रा को आम जनता का मिल रहा भारी समर्थन, विधायक सुशील सिंह का अभियान

देश की एकता व अखंडता बनाने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है।इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी।भारत को मजबूती देने के लिए देश की वीरों को नमन करना सबकी जिम्मेदारी है।
 

 सैयदराजा इलाके से शुरू हुई थी अमृत कलश यात्रा

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के घर से ली जा रही है मिट्टी

विधायक सुशील सिंह के साथ कई भाजपा नेता भी रहे मौजूद

 चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रविवार को गुरेहु व हेतमपुर गांव में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों व आमजनमानस के घर से उनकी स्मृति में मिट्टी लिया गया।वही  ग्रामीणों को देश हित के बढ़ चढ़कर आगे आने का आवाहन किया गया।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारत की आजादी में तमाम क्रांतिकारियों व महापुरुषों ने अपनी जान गंवाकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के सम्मान में कलश यात्रा निकाला जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एकता अखंडता को समृद्ध करने के लिए हर घर से मिट्टी लेकर अमृत वाटिका बनाने का संकल्प लिया है।अमृत वाटिका का निर्माण शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को याद करने के लिए किया जा रहा है।देश की एकता व अखंडता बनाने के लिए शहीदों का सम्मान करना नितांत जरूरी है।इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी।भारत को मजबूती देने के लिए देश की वीरों को नमन करना सबकी जिम्मेदारी है।

 बताया जा रहा है कि इस मौके पर  पर ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, राजेश सिंह, सुजीत जायसवाल, राजेश तिवारी,राणा सिंह, हृदयनाथ तिवारी, विकास राजभर, सतीश उपाध्याय, कमलाकांत मिश्रा, सिंटू उपाध्याय, रितेश पांडेय, दिलीप त्रिशूलिया, विजय राज पांडेय, प्रदीप सिंह दादा, श्रीराम चौबे, बब्बू दुबे आदि लोग रहे।