शहीद धीरज राय के नाम पर बनेगा सड़क व स्मृति गेट, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया ऐलान
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का ऐलान
इकबालपुर के शहीद जवान धीरज राय के नाम पर बनेगी सड़क
शहीद के नाम पर बनेगा गेट
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शनिवार को कमालपुर के इकबालपुर के शहीद जवान धीरज राय के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। वही कहा कि गांव में शहीद धीरज के नाम् पर मार्ग, शहीद स्मृति गेट व तालाब का सुंदरीकरण करवाने का काम किया जायेगा। ताकि शहीद को सम्मान दिया जा सके।परिवार के साथ मेरा पूरा संवेदना है।
आपको बता दें कि इकबालपुर गांव निवासी धीरज राय गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात थे। बीते रविवार को वह नागपुर में अपने सैनिक साथियों के साथ अपने यूनिट जा रहे थे कि रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनका शव एंबुलेंस के जरिए उनके गांव भेजा गया।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। शहीद के सम्मान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। गांव के तालाब में घरों का पानी जा रहा है। इसके लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर घरों का पानी दूसरे जगह भेजने का काम किया जाएगा।इसके बाद गांव के तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में धीरज राय के नाम को मजबूती से याद किया जा सके। धीरज राय का निधन होना काफी दुखद है। इनके सम्मान के लिए हर संभव मदद किया जाएगा। गांव में आने वाले मुख्य मार्ग पर शहीद धीरज राय के नाम से स्मृति गेट, शहीद के नाम पर सड़क, बनवाया जाएगा।तालाब में घरों के गंदा पानी जा रहा हैं। इसके लिए प्रयास होगा की घरों का गंदा पानी तालाब में जाने के बजाय नाली के माध्यम बाहर निकालने का काम होगा।इसके बाद तालाब का सुंदरीकरण भी शहीद के नाम से किया जाएगा ।
इस मौके पर धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, दुर्गविजय सिंह, धीरज सिंह, सिंटू बाबा, विमल सिंह दादा आदि लोग मौजूद रहे।