चहनिया इलाके में भी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही शुरू हुआ बैनर-पोस्टर हटाने का काम 

अफसरों ने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बलुआ पुलिस काफी एक्टिव हो गयी है। इसके लिए टीम लेकर बैनर पोस्टर को चौराहे से हटवाने का काम शुरू कर दिया है।
 

कुछ इस तरह हो रहा है आदर्श आचार संहिता का पालन

तेजी से चलने लगा बैनर-पोस्टर हटाने का काम 

 


चंदौली जिले के अफसरों ने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बलुआ पुलिस काफी एक्टिव हो गयी है। इसके लिए टीम लेकर बैनर पोस्टर को चौराहे से हटवाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार चलाने की बात कही जा रही है। 


         
विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होते ही उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने मय फोर्स चहनियां चौराहे व आसपास के जगहों व अन्य पुलिस चौकियों मारूफपुर, कैलावर, मोहरगंज, महुअर पर भी उतारने का काम तेजी से किया गया ।

इस बारे में बलुआ एसओ मिथिलेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र से प्रत्याशियों व चुनाव सम्बंधित बैनरों व पोस्टरों का हटवाया जा रहा है, ताकि जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा सके।