प्रभारी चिकित्साधिकारी ने 2 कर्मियों का रोका वेतन, विभाग में मची खलबली
 

चंदौली जिले के चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अनुपस्थित चल रहे दो स्वास्थ्य कर्मियों का प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रितेश कुमार ने वेतन रोक दिया है। प्रभारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मची है।
 

चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में थी तैनाती

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रितेश कुमार का एक्शन

कई दिनों से थे गायब
 

चंदौली जिले के चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात अनुपस्थित चल रहे दो स्वास्थ्य कर्मियों का प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रितेश कुमार ने वेतन रोक दिया है। प्रभारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मची है। आरोप है कि एक स्वास्थ्य कर्मी विगत एक महीने से व एक महिला स्वास्थ्य कर्मी बिना बताए पांच दिनों से गायब थे। 

चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से संबद्ध नदेसर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ सुनील कुमार बिना कारण व बिना छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिये विगत एक महीने से गायब है। वही बीसापुर मे तैनात सीएचओ निशा सिद्दीकी पांच दिनों से गायब है। 

प्रभारी चिकत्सिाधिकारी ने सुनील कुमार का वेतन एक माह का रोक दिया है। वही निशा का भी पांच दिनों का वेतन काट दिया है।