तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पर रुकेगी एक और पैसेंजर ट्रेन, सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री को लिखा पत्र
सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री से चंदौली के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पर अप-डाउन पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. यह ग्रामीण क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है और हजारों नागरिकों को आवागमन में गंभीर कठिनाई हो रही है.
सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री को लिखा पत्र
चंदौली के तुलसी आश्रम स्टेशन पर ट्रेन ठहराव
बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए जरूरी कदम
विद्यार्थी और मरीजों को आवागमन में हो रही कठिनाई
सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन
चंदौली लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री को एक अनुस्मारक पत्र लिखा है। यह पत्र 19 दिसंबर 2015 को भेजा गया था। इस पत्र का विषय चंदौली जनपद स्थित तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की सुविधा प्रदान करने से संबंधित है। सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेल राज्य मंत्री से अनुरोध किया कि वह इस विषय पर विचार करें और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की कृपा करें।
बुनियादी विकास और परिवहन की चुनौती
सांसद ने अपने पत्र में बताया कि भारत सरकार द्वारा चंदौली जनपद को आकांक्षी जिले (Aspirational District) के रूप में घोषित किया गया है, जिसके कारण जनपद में बुनियादी ढांचों के विकास की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह क्षेत्र मुख्य रूप से ग्रामीण है और यहाँ पर्याप्त परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के आसपास कोई सरकारी सड़क परिवहन अथवा बस सेवा का कोई विकल्प मौजूद नहीं है।
नागरिकों को हो रही गंभीर कठिनाई
परिवहन सुविधाओं के अभाव के चलते स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थी वर्ग, मरीजों और दैनिक आवागमन करने वाले यात्रियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सांसद के अनुसार, इस जनहित को देखते हुए 63229 और 63230 अप और डाउन पैसेंजर ट्रेन का ठहराव तुलसी आश्रम स्टेशन पर होना अत्यंत आवश्यक और न्यायोचित है। यह ठहराव सुनिश्चित होने पर हजारों नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही, इससे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।