गांव की प्रतिभा को निखारने के लिए हो रही कबड्डी, मुख्यमंत्री सौंपेंगे विजेता को मेडल
चंदौली में कबड्डी को बढ़ावा देने की पहल
2 दिवसीय जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता
बालिकाओं की टीम ने भी लिया है हिस्सा
चंदौली जनपद के जिला स्तरीय भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित की गई नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कबड्डी जैसे खेलों में गांव के प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया गया है। विजेता एवं विजेता टीम को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ जयनाथ मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने गांव की छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए पूरे देश में ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसी के तहत चंदौली जनपद में भी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें बालिकाओं की भी टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में खेली 16 टीमों में जो भी टीम विजेता एवं विजेता होंगी, उन दोनों टीमों को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल गांव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया जा रहा है। अभी तक कबड्डी खेल को प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी। हर लेवल पर केवल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल को ही प्राथमिकता दिल जा रही थी। इसीलिए गांव में खेली जाने वाली कबड्डी का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता का संचालन भाजपा नेता अजीत पाठक ने किया, जबकि इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सकलडीहा,विधानसभा के निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी, सर्वेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय, भगवान दास राम, अरुण मिश्रा, भानु प्रताप सिंह अन्य लोग शामिल रहे।