नमो युवा चौपाल का भाजयुमो ने किया आयोजन, सकलडीहा विधानसभा के खड़ेहरा में चौपाल

इस दौरान युवा चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि समूचा देश लगातार तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने को संकल्प लेकर बैठा हुआ है।
 

भाजयुमो के कार्यक्रम में बोले सूर्यमुनि तिवारी

युवा ही हैं हमारे देश के भविष्य

जिलाध्यक्ष भाजयुमो आशीष रघुवंशी ने भी किया संबोधित

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा के खड़ेहरा में भाजयुमो दौरा नमो युवा चौपाल का अयोजन किया गया। युवा चौपाल के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे। चौपाल की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजयुमो आशीष रघुवंशी व संचालन मेहताब अली ने किया।

इस दौरान युवा चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि समूचा देश लगातार तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने को संकल्प लेकर बैठा हुआ है जिसके चलते विपक्षी पार्टियों का मौका परस्त गठबंधन पूरी तरह विफल होना तय है भारतीय जनता पार्टी सरकार ने इन युवा मतदाता के बल पर  जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड भारत के सपने को पूरा कर रही है हमारी सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास योजना चलाकर युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार का अवसर दे रही है भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहीं है युवा अपने सपने साकार कर सके और सफलता की ऊंची उड़ान उड़ सके , इसलिए भाजपा सरकार ने हर संभव प्रयास किया है

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष आशीष रघुवंशी, अमित सैनी, दीपक सिंह, सतीश मिश्र, मेहताब अली, विकास राय, अवनीश पाण्डेय, चंद्रभान सिंह, सागर मौर्या, शिवा सिंह, प्रशांत सिंह, मोनू पांडेय , नीतीश गोंड , कुलदीप चौहान सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।