नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन, चहनिया ब्लॉक में हुआ आयोजन
 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार नारी शक्ति को समृद्ध और सशक्त बनाने का काम कर रही है ।
 

भाजपा नेताओं ने किया मोदी सरकार का गुणगान

नारी शक्ति को समृद्ध और सशक्त बनाने की तारीफ

भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने गिनाए सरकार के काम

चंदौली जिले के चहनिया स्थित खण्ड विकास कार्यालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी मंडल चहनियां व बलुआ का नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल सम्बोधन भी सुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार नारी शक्ति को समृद्ध और सशक्त बनाने का काम कर रही है । 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की सखी बहनों को सशक्त बनाने का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है समूह की बहनों को लखपति दीदी, ड्रोन दीदी बनाकर सरकार ने स्वालंबन के माध्यम से नारी शक्ति को समृद्ध और सशक्त बनाने का काम कर रही है।
         
 इस मौके पर  विजय गुप्ता, डॉ0 शंभूनाथ गोंड,दोनो मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा व संकठा राजभर, राजेंद्र पाण्डेय, शशिकला पाण्डेय, सोनी सिंह, भानु चौहान, विवेक द्विवेदी, सोमरू बिंद, प्रमोद चौबे,मोनू पाण्डेय, सूरज पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने किया ।