धानापुर में गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास से फहराया गया तिरंगा
 

चंदौली जिले के धानापुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट भवनों सहित शिक्षण संस्थानों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। 
 
National Flag hoisted

चंदौली जिले के धानापुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट भवनों सहित शिक्षण संस्थानों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। 

शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक  प्रमुख अजय सिंह और खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, अमर वीर इंटर कॉलेज में प्रबंधक राम अवतार सिंह, थाना भवन पर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, महामाया पॉलीटेक्निक कॉलेज पर प्रधानाचार्य अजय सिंह, शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ सुभाष राम, हरदेव महाविद्यालय में प्रबंधक सियाराम यादव, आरपी कॉन्वेंट स्कूल में पूर्व विधायक मनोज सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ रमेश प्रसाद, स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक खान मु अनीस, प्रहलादपुर कंपोजिट विद्यालय में ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह मिंटू, वेद पाठशाला में कमलाकांत मिश्रा, जीनियस इंग्लिश स्कूल में प्रबंधक अब्दुल समद ने झंडा फहराया। 


विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटरों और डिजिटल लाइब्रेरी में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देश भक्ति गीत और नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। 

National Flag hoisted


झंडा फहराने के दौरान मुख्य रूप से डॉ नरेंद्रदेव शर्मा, शाह आलम खान, अन्नू सिंह, सुनील पांडेय, इनाम खान, अरविंद मिश्रा, लेखपाल अजय अवस्थी, सिराजुद्दीन भुट्टो, नन्हू पंडित, आचार्य रमेश द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।