सकलडीहा इंटर कालेज के NCC के छात्रों ने किया मोटे अनाज का प्रचार, बतायी इसकी उपयोगिता
NCC के कैडेट के द्वारा निकाली गयी रैली
मोटे अनाज के पैदावार पर गोष्ठी
वक्ताओं ने बतायी इसकी उपयोगिता
चंदौली जिले के सकलडीहा इंटर कालेज के एनसीसी के कैडेट के द्वारा आज कॉलेज परिसर में कार्यक्रम आयोजित करके मोटे अनाज के पैदावार को बढ़ाने तथा उसके उपयोग से मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा की। इस दौरान रैली के साख साथ गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जागरुकता रैली सकलडीहा इंटर कालेज से स्लोगन, बैनर,पोस्टर के साथ मार्केट सकलडीहा होते हुए सकलडीहा इंटर कालेज पर समापन हुई।
आज दिनांक 9 दिसंबर 2023 को 91 बटालियन मुगलसराय के समादेश अधिकारी पी के मिश्रा के निर्देशन में सकलडीहा इंटर कालेज के एनसीसी के कैडेट के द्वारा मोटे अनाज के पैदावार को बढ़ाने तथा उसके उपयोग से मिलने वाले लाभ के बाबत जागरुकता रैली एवम गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कैडेट को संबोधित करते हुए बताया कि आज फिर से हम सभी को मोटे अनाज मसूर, ज्वार, बाजरा, मक्का,की खेती की तरफ मुड़कर देखना होगा। तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। पहले के दशकों की तरह इस अनाज को उत्पादित करने की जरूरत है, ताकि मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने से किसान को लागत मूल्य ज्यादा मिले। साथ ही मोटे अनाज के उपयोग से शारीरिक विकास भी होता है। लोग मजबूत होते हैं।
इस अवसर पर कैडेट अभिषेक, गीता, अंश, रवीना, सत्यभामा, आंचल सहित पी आई विकास गुरंग उपस्थित रहे।