गंगा में कूदी किशोरी का तीसरे दिन भी नहीं लग पाया सुराग, घाट-घाट पर पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम कर रही खोज
टीमें कर रही हैं लगातार कर रही सर्च ऑपरेशन
जलस्तर बढ़ने से लाश खोजने में बढ़ी मुश्किलें
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल से गंगा नदी में छलांग लगाने वाली 16 वर्षीय किशोरी नेहा यादव का तीसरे दिन गुरुवार तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है, वहीं घाटों पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल फोन बना नेहा की जान का दुश्मन, गंगा में कूद कर दे दी जान
गंगा में कूदी किशोरी का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, तलाश में जुटी पुलिस व SDRF
सरौली गांव की निवासी नेहा यादव मंगलवार को अपनी चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर विवाद के बाद नाराज होकर तीरगांवा पुल पर पहुंची। वहां साइकिल खड़ी कर उसने गंगा में छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद खोजबीन शुरू की गई, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली।
घाट-घाट पर चल रहा तलाश अभियान
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा, मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नाव के जरिए सैदपुर, चकेरी घाट, चोचकपुर, धर्मपुर, जमनिया, नरौली, धानापुर, बुढेपुर, सहेपुर, निधौरा, बड़गांवा, भुसौला और हसनपुर तक गंगा नदी के सभी संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
एसडीआरएफ की टीमें भी कर रही गहन खोजबीन
एसडीआरएफ की विशेष टीम द्वारा चकेरी घाट सहित कई जगहों पर गहराई में गोताखोरी कर किशोरी की तलाश की जा रही है। लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ा होने और धारा तेज होने के कारण अभियान में कठिनाई आ रही है।
प्रयास लगातार जारी, उम्मीद बनी हुई है
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा, “हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जलस्तर और तेज बहाव के कारण परेशानियां हैं, लेकिन तलाश बंद नहीं होगी जब तक कोई परिणाम न मिल जाए।”
घटना के बाद से गांव में तनाव और चिंता का माहौल बना हुआ है। परिजन लगातार घाटों का चक्कर लगा रहे हैं और प्रशासन से जल्द खोजबीन की गुहार लगा रहे हैं।