गंगा में कूदी किशोरी का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, तलाश में जुटी पुलिस व SDRF

बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि गंगा में बाढ़ का पानी और तेज बहाव तलाशी अभियान में बड़ी बाधा बन रहे हैं, लेकिन फिर भी किशोरी को खोजने का प्रयास लगातार जारी है।
 

मोबाइल विवाद में नाराज़ होकर तीरगांवा पुल से लगाई थी छलांग, गंगा में बाढ़ बनी खोजबीन में बड़ी बाधा, आज भी तलाश करेगी पुलिस व SDRF

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल से गंगा नदी में छलांग लगाने वाली किशोरी नेहा यादव का दूसरे दिन बुधवार को भी कोई सुराग नहीं मिल सका। लगातार तलाश के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सुबह से शाम तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाती रही, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल पाया।

टांडाकला क्षेत्र के सरौली गांव निवासी नेहा यादव मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में घर से निकल पड़ी थी। परिजनों के मुताबिक, उसकी चचेरी बहन निधि से मोबाइल फोन को लेकर किसी बात पर बहस हो गई थी। इस नाराजगी में नेहा अपनी साइकिल लेकर तीरगांवा पुल पहुंची और वहीं साइकिल खड़ी कर गंगा में छलांग लगा दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया। मंगलवार को ही खोजबीन शुरू कर दी गई थी, जो बुधवार को भी जारी रही। मारूफपुर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने सुबह से दोपहर तक पुलिस टीम के साथ तलाश अभियान चलाया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और शाम तक गंगा नदी में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन किशोरी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि गंगा में बाढ़ का पानी और तेज बहाव तलाशी अभियान में बड़ी बाधा बन रहे हैं, लेकिन फिर भी किशोरी को खोजने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी एसडीआरएफ टीम तलाशी अभियान जारी रखेगी। इधर, किशोरी के घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों की आंखें बेटी की राह तकते-तकते पथरा गई हैं। पूरे गांव में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।