मोबाइल फोन बना नेहा की जान का दुश्मन, गंगा में कूद कर दे दी जान
मोबाइल को लेकर किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम
छात्रा की खोज में बलुआ पुलिस व गोताखोर
बुआ के घर में 10 साल के भाई के साथ रहती थी नेहा
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सरौली गांव की किशोरी नेहा ने चचेरी बहन से मोबाइल लेने के लिए झगड़ा करके ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मारुफपुर चौकी के समीप तीरगांवा पुल से मंगलवार को 16 वर्षीया नेहा यादव ने गंगा में छलांग लगा दिया। तीरगांवा पुल पर यह मंजर देख राहगीर चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की।
आपको बता दें कि बलुआ थाना के सरौली गांव के रहने वाली नेहा यादव जटाधारी इंटर कालेज में ग्यारहवीं की छात्रा थी। उसके पिता और माता का निधन बहुत पहले हो चुका है। इसका पालन-पोषण इसकी बुआ विनोदा देवी द्वारा किया जा रहा था। इसका एक एक छोटा भाई 10 वर्षीय राजा यादव भी नेहा के साथ ही बुआ के घर रहता था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर किसी बात को लेकर बहस हो गयी, जिससे नाराज होकर नेहा ने तीरगांवा पुल पर साइकिल से पहुँची । सायकिल पुल पर खड़ा कर गंगा में छलांग लगा लिया । छलांग लगाते हुए कुछ लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुँचे मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने प्राइवेट गोताखोरों को लेकर नाव से युवती की तलाश जारी है । बुआ विनोदा देवी और भाई राजा का रोकर बुरा हाल हो गया ।
इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि गंगा में कूदी युवती की तलाश किया जा रहा है। चचेरी बहन से मोबाइल को लेकर बहस होने पर नेहा ने यह कदम उठाया है। मामला दो बहनों में मोबाइल देखने को लेकर बहस बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।