झाड़ी में मिली नवजात बच्ची,  इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती
​​​​​​​

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव के पास झाड़ी में शुक्रवार की रात लगभग दस बजे एक नवजात शिशु फेंका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए चाइल्ड लाइन को सूचित कर दिया।  

 

धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव का मामला

गांव के पास झाड़ी में नवजात बालिका

चाइल्ड लाइन को दी गयी बच्चे की जानकारी

 

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव के पास झाड़ी में शुक्रवार की रात लगभग दस बजे एक नवजात शिशु फेंका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराते हुए चाइल्ड लाइन को सूचित कर दिया।  


बताते चलें कि एक मां ने अपनी कुछ घंटे की नवजात बच्ची को क्षेत्र के निदीलपुर स्थित एक झाड़ी में फेंक दिया। किसी की नजर न पड़े इसलिए झाड़ियों से ढक भी दिया। कांटा चुभने से नवजात के रोने की आवाज आ रही थी जिसे सुनकर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया।


ग्रामीणों का कहना है की लोक लाज के डर से किसी ने अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए बच्चे को जन्म होते ही झाड़ी में फेंक दिया। कुछ लोग ऐसे होते हैं कि बच्चा पाने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। वहीं कुछ लोग बच्चे पैदा होने के बाद सड़क पर लावारिस हालत में फेंक देते हैं।


इस सम्बंध में थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि निदिलपुर गांव के पास झाड़ी में नवजात शिशु फेंका हुआ मिला। नवजात शिशु लड़की है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां स्थिति उसकी ठीक है। चाइल्ड लाइन को सूचित कर दिया गया।