सकलडीहा पीजी कॉलेज में नए कोर्स की शुरुआत, इस कोर्स से मिलेंगे रोजगार के अवसर
इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा रोजगार परक कोर्स
खाद्य -पोषण एवं ग्रामीण विकास में मिलेगा डिप्लोमा
इस कोर्स की हुई शुरुआत होने से होगा फायदा
आपको बता दे कि आज सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा के इग्नू अध्ययन केंद्र में नए रोजगार परक पाठ्यक्रम खाद्य पोषण एवं ग्रामीण विकास में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत हुई। इस पाठ्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉक्टर सरवन पांडे ने किया।
उन्होंने बताया कि इग्नू रोजगार परक पाठ्यक्रमों हेतु विभिन्न पाठ्यक्रम आगे भी सकलडीहा पीजी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में करने जा रहा है जिसमें पर्यटन एवं टूरिज्म में गाइड का डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कोर्स तथा अन्य कोर्सों का भविष्य में संचालन करने जाएगा। इस क्षेत्र के लोग कोर्सों में अध्ययन करके रोजगार परक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अब भविष्य में अपने आप को रोजगार से जोड़ सकते हैं। इसके अलावा इसी सत्र में राजनीति शास्त्र विषय में पीजी कोर्स का भी संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र में कर दिया गया है। अब सकलडीहा पीजी कॉलेज में दूरस्थ शिक्षा के रूप में राजनीति शास्त्र में भी पीजी कोर्स किया जा सकता है।
आज सकलडीहा पीजी कॉलेज में अब्दुल कलाम हाल में इस कोर्स का शुभारंभ और प्रवेश संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक निदेशक डॉ सरवन पांडे ने इसको संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह ने किया तथा संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर शमीम राईन ने किया। अन्य सहयोगियों में धर्मेंद्र श्याम लखन तथा भोजू इत्यादि उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्र-छात्राओं को इग्नू अध्ययन केंद्र में निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। अभी 10 मार्च 2024 तक इग्नू के वेबसाइट पर जाकर सकलडीहा अध्ययन केंद्र में प्रवेश लिया जा सकता है तथा सकलडीहा पीजी कॉलेज में इग्नू के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। अंत में इस कार्यक्रम का आभार ज्ञापन राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल तिवारी ने किया।
इग्नू अध्ययन केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक ने बच्चों में यह बताया कि यह कार्यक्रम घर बैठे कोई भी व्यक्ति जो कोर्स करना चाहता है बिना शुल्क के इन विषयों में प्रवेश ले सकता है। अंत में इग्नू अध्ययन केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पांडेय ने महाविद्यालय के इग्नू के सभी काउंसलर से मुलाकात की और उनसे बातचीत किया । अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार पांडे से डॉक्टर सरवन कुमार पांडे ने इग्नू में क्या-क्या रोजगार परत पाठ्यक्रम और शुरू किया जा सकता है जिससे एक इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार परख शिक्षा इस रिमोट एरिया में मिल सके इसके बारे में विशेष से बातचीत किया।